पौड़ी, मार्च 1 -- थलीसैंण ब्लाक के ग्राम जखोला में स्थित थपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्राम ऐंठी निवासी दीपक रावत व किरण देवी ने अपने पुत्र रौनक रावत के चूड़ाकर्म संस्कार में मंदिर परिसर में माल्टे का समलौण पौधा रोपकर चूड़ाकर्म संस्कार को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी मंदिर के पुजारी एवं समलौंण आंदोलन के ब्लाक संयोजक ललिता प्रसाद मंमगाईं ने लिया। कहा कि जीवन के हर संस्कारों को प्रकृति के साथ समलौंण के रूप में मानव का रिश्ता एक रीति रिवाज एवं परंपरा बनने के साथ साथ एक जन आंदोलन बन चुका है। जिसमें एक संस्कृति भी झलकती है। समलौंण अपने आप में एक भावनात्मक आंदोलन है, जो कि जीवन के हर संस्कारों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के रूप में दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...