महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल सभागार में ग्लूकोमा दिवस पर गोष्ठी आयोजित हुई। वक्ताओं ने ग्लूकोमा बीमारी से बचने के लिए जानकारी दी। कहा कि समय पर इलाज नहीं होने पर व्यक्ति की हमेशा के लिए आंख की रोशनी चली जाती है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल डॉ. नवनाथ प्रसाद ने कहा कि ग्लूकोमा मुक्त संसार के लिए लोगों को आगे आना होगा। आंख में परेशानी होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। त्वरित इलाज मिलने पर व्यक्ति ग्लूकोमा बीमारी से ठीक हो जाते है। इलाज में देरी होने पर व्यक्ति की आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली जाती है। इस बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर आंख की जांच कराना चाहिए। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मना...