सीतापुर, जून 4 -- सीतापुर, संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के दौरान जिले के परिषदीय स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरपुर में छात्रा छात्राओं को आर्ट और क्राफ्ट से माध्यम से नई नई चीजें बनाना सिखाया गया है। पिसावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खोजेपुर में अनुदेशक रूही नाज और शिक्षामित्र राजेश कुमार ने छात्र छात्राओं को वॉलीबॉल खेल के बारे में बताया गया है। मिश्रिख ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामशाला में आयोजित हुए समर कैंप में बच्चों को योग, रंगोली जैसी कई गतिविधियां करवाई गई है। इसी प्रकार रेउसा ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल सीपतपुर में भी छात्र छात्रों को कहानी सुनाओं और बागवानी की कई गतिविधियों के माध्यम से कई प्रकार की जानकारी दी गई है। विकास खंड बिसवां के कंपोजिट उच्च प्राथमि...