शामली, जून 6 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैम्प में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा एवं कैम्प संचालिका छवि शर्मा ने कहा कि कैम्प में नियमित रूप से बच्चों को योगाभ्यास, बैडमिन्टन, फुटबॉल, गीत-संगीत आदि के साथ-साथ पाक कला और रचनात्मक कार्यों के बारे में भी सिखाया जा रहा है और बच्चे इनको आनन्द के साथ सीख रहे हैं। आज विशेष रूप से बच्चों को रचनात्मक कार्य और योगाभ्यास सिखाए गए। रचनात्मक कार्यों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेपर वर्क सीखे और योगाभ्यास में बच्चों को वज्रासन सिखाया गया। उसके लाभों से बच्चों को परिचित कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...