पटना, जून 14 -- गर्मी की छुट्टी में शिक्षा विभाग और गैर सरकारी संगठन प्रथम की ओर से समर कैम्प का संचालन हो रहा है। इसमें बच्चे गणित सीख रहे हैं। यह अभियान 2 जून से चल रहा है जो 20 जून तक चलेगा। इसमें कक्षा पांच से छठी में प्रवेश कर रहे बच्चों के साथ-साथ कक्षा 4 से सातवीं तक के सभी इच्छुक विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका दिया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार समर कैंप का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में सीखने की बुनियाद को फिर से खड़ा करना है। विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जिन्होंने कोविड महामारी के कारण शुरुआती कक्षाओं में सीखने में अंतराल का सामना किया। गर्मियों की छुट्टी इस काम के लिए सबसे अनुकूल समय है, जिसमें बच्चों के साथ व्यक्तिगत और लक्षित रूप से काम किया जा सकता है। टीचिंग एट द राइट लेबल जैसी रणनीति के तहत स्थानीय युवाओं की भागीदारी इस...