अररिया, जून 24 -- अररिया,निज संवाददाता। शिक्षा विभाग व प्रथम संस्था की संयुक्त पहल पर गर्मी की छुट्टी में आयोजित समर कैम्प 2025 का जिले के सभी केन्द्रों पर उत्सवपूर्वक समापन हो गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, राशिद नवाज़ ने बताया कि "बच्चों ने पूरे कैम्प के दौरान उत्साह और ऊर्जा के साथ भागीदारी निभायी।इसका सकारात्मक असर विभिन्न केन्द्रों पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला। यहां बता दे कि समर कैम्प के सफल संचालन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता व अन्य पदाधिकारियों ने समय-समय पर केन्द्रो पर जाकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया गया। जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार व राज्य प्रतिनिधि अंतिम कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलेभर में 13 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने इस कैम्प में बच्चों के गणितीय कौशल ...