श्रावस्ती, मई 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद 21 मई से 10 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन के समर कैम्प में स्कूलों में योगाभ्यास के साथ ही खेल संबंधी गतिविधियां कराई गई। योग व खेल से बच्चों के लिए दूसरे दिन का कैम्प बेहद रोचक रहा। सिरसिया विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरिहवा में गुरुवार को सुबह सात से 10 बजे तक तीन घंटे का समर कैम्प आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक गंगाराम यादव की ओर से विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया। साथ ही बच्चों को योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ की जानकारी दी। इसके साथ ही खेल की गतिविधियां कराई गई। इस मौके पर शिक्षामित्र अजय वर्मा व ललित पांडेय मौजूद रहे। इसी तरह क्षेत्र के पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैलाही में प्रधानाचार्य विजय पा...