बागपत, मई 23 -- न्यू एरा वल्र्ड स्कूल बिनौली में चल रहे ग्रीष्म कालीन समर कैंप में तीसरे दिन बच्चों के लिए गिनतारा और संगीत की एक्टिविटी कराई गयी। समर कैंप में शिक्षिकाओं ने बच्चों को गिनतारा के माध्यम से संख्याओं और गणित के सिद्धांतों को सिखाया और संगीत की गतिविधियों से बच्चों को नृत्य, गीत और योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। कैंप में नन्हें मुंहे बच्चों ने कागज से बनाये पालतू खरगोश को दिखाते हुए जमकर फोटो भी खिंचवाए। प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने बताया समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन और सीखने के लिए एक साथ लाना हैं। कैंप में निकिता, पूनम, दीप्ती, शालू, अबूजर आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...