लखीमपुरखीरी, मई 29 -- कुकरा। पहाड़पुर के श्री गुरु नानक इंटर कालेज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद भाला फेक, गोला फेंक, चक्का फेक, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, लंबी कूद, कबड्डी, खो खो, निबंध, मेंहदी व कला आदि प्रतियोगिता करायी गई। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य कुलवन्त सिंह चीमा एवं ग्रुप के शिक्षकों द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को लगातार प्रयासरत रहने पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में खेल के माध्यम से भी सफलता पाई जा सकती है। खेलों के मुख्य निर्णायक पीटीआई चन्द्र प्रकाश राठौर, इमरान खान, सुशील कुमार वर्मा, स्कोरर संजीव कुमार मिश्र संचालन करतार सिंह एवं श...