काशीपुर, मई 31 -- काशीपुर। पीएमश्री जीजीआईसी में प्रधानाचार्य गीता जायसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्राओं को मेहंदी लगाना सिखाया गया। कुमाउनी लोक परिधान में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। यहां प्रमिला भारती, चंद्रकला, रश्मि दुम्का, आभा पाठक भावना सक्सेना आदि मौजूद रहे। राउप्रावि सुदामालाल में अनुदेशक जसविंदर कौर ने पंजाब दे पकवान मक्के दी रोटी सरसो दा साग, पिन्नियां, दही भल्ले, छोले कुलचे, राजमा चावल, लस्सी आदि बनाना व्यंजन सिखाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...