बदायूं, जून 14 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव नागरझूना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में बालिकाओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनको विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। कैंप प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि कैंप 11 से 15 जून तक चलेगा। जिसमें विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस मौके पर विजय पाल, यशपाल, राजपाल, अशोक लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...