संभल, जून 1 -- एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में चल रहे समर कैंप का शनिवार को धूमधाम से समापन हुआ। जिसमें बच्चों ने कैंप में सीखी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। समर कैंप के समापन पर स्कूल संचालिक संगीता भार्गव ने बताया कि पिछले दस दिनों से बच्चों को समर कैंप में शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया है। समापन पर बच्चों ने रैंप वॉक, डांस, ताइक्वांडो, स्केटिंग, ड्राइंग व अल्फाबेट से बच्चों को ड्राइंग करना सिखाया गया है। जो उनके भविष्य में काम आएगा। बच्चों ने समापन इन सभी कलाओं का बहुत खुबसूरती से प्रदर्शन किया। जिसके लिए सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस असवर पर नेहा, निशा, काजल, इशिता, सिल्की, प्रिया, सोनल, दीक्षा, रक्षा, अर्शी, रूपाली, नीरज, दीया, अंकुश, गौरव, सरिता शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्द...