लखीमपुरखीरी, जून 6 -- चिल्ड्रेन्स एकेडमी में 21 मई से चल रहे समर कैम्प में बच्चों को हुनरमंद बना कर समापन हो गया। समर कैंप में बच्चों ने गर्मी की छुट्टी का पूरा फायदा उठाया। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आनंद लिया।कैंप की मुख्या गतिविधियों में व्यूटिशियन, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग, इन डोर गेम, आउट डोर गेम, डांस, अंगेजी सुलेख, हिन्दी सुलेख एवं म्युजिक का हुनर सीखा। समर कैंप के अन्तिम दिन विशेष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। जिस में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। अन्तिम दिन फ्रूट चार्ट और वेज सलाद का अल्पाहार बच्चों ने लिया। कैम्प में प्रतिभाग करने वालों में आराधा गुप्ता, सौम्या वर्मा, सहरिष नाज, मिष्टी राजपूत, ...