गाज़ियाबाद, जून 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित मदर्स प्राइड अकादमी में 24 दिवसीय समर कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। कैंप में बच्चों ने कई तरह के खेलों में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य गोरी गुप्ता ने बताया कि कैंप में बच्चों ने तैराकी, ताइक्वांडो, कला एवं शिल्प और नित्य का अनुभव किया। गोरी गुप्ता ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...