मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंदनगर में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने छोटी-छोटी कलात्मक वस्तुएं बनाईं और रंग-बिरंगे चित्रों में रंग भरकर रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ऋतांशी, सोनाली, अंशिका एवं रेनू ने बच्चों को सरल और रोचक तरीके से आर्ट एंड क्राफ्ट की अनेक गतिविधियां सिखाईं। स्कूल के प्रबंधक अनुज अग्रवाल व प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने समर कैंप में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...