नोएडा, मई 21 -- नोएडा, संवाददाता। पर्थला खंजरपुर विद्यालय में बुधवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें बच्चों ने फुटबॉल, कोडिंग, टेक्स्ट पेंट, योग, लोककथाएं, पियानो व सांस्कृतिक गतिविधियाँ का लुफ्त उठाया। वही, विद्यार्थियों को खेल - खेल में गणित और विज्ञान की पढाई कराई गई। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार रहे। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय व सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रंजन तोमर, खंड सिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद, मंजू लता सिंह, अर्चना पांडेय और रितु रत्न उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...