बागपत, मई 27 -- नगर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत प्रांगण समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों को सीपीआर की प्रक्रिया समझाई गई। कैंप में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित समर कैंप में विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रैक्टिकल के माध्यम से हार्ट अटैक की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बारे में समझाया गया। किस प्रकार हार्ट अटैक या किसी व्यक्ति के अचेत होने की स्थिति में उन्हें किस प्रकार सीपीआर देना चाहिए। विद्यालय के शिक्षक मुकेश गुप्ता एवं दिनेश जैन ने छात्र- छात्राओं को योगाभ्यास कराया। छात्र-छात्राओं को सीपीआर की प्रक्रिया का प्रदर्शन करके समझाया गया। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीपीआर की प्रक्रिया सीखना अनिवार्य है।...