रांची, मई 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मुरहू और खूंटी प्रखंड के बिन्दा व तारुब संकुल में संकुल स्तरीय समर कैंप आयोजित किया गया। कैंप में बच्चों ने रोचक गणित, खेल-खेल में हिन्दी-अंग्रेजी, प्रायोगिक विज्ञान, नाटक और मिट्टी कला जैसी गतिविधियों में भाग लिया। सभी विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल होकर नवाचारों को सीखा। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता दोनों बढ़ती है। कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय राम, संकुल साधनसेवी राजीव रंजन व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...