रुडकी, मई 29 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हूण के प्रांगण में गुरुवार को सात दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया। समर कैंप में खानमपुर कसौली, नूरपुर बूढ़पुर और लाठरदेवा हूण प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी विपुल सालार, समर कैंप प्रभारी जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा, संजय दीक्षित, इकराम अली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी हेमलता, राकेश शर्मा, सुशील कुमार, सीआरसी विवेक राठी और आलोक द्विवेदी ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...