गाज़ियाबाद, मई 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर के डीएलएफ पब्लिक स्कूल में दो दिन का यंग साइंटिस्ट्स नाइट कैंप लगाया गया। इस कैंप से विद्यार्थियों में विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग, कला और गणित के जरिये रचनात्मकता, खोजी स्वभाव और टीम भावना को बढ़ावा मिलेगा। शिविर में कक्षा चार और पांच के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कैंप में छात्रों ने गत्ते के बक्सों से टावर बनाना, ग्लाइडर्स डिजाइन करना, ड्रोन उड़ाना और वायु गति को समझने की गतिविधियां करायी गयी। कैंप में प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण और रजत पदकों से नवाज़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...