सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डिजिटल शैक्षणिक सामग्री का उपयोग करते हुए विभिन्न गतिविधियों के करवाया गया है। पिसावां ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक लवकुश और शिक्षामित्र रश्मि छात्र छात्राओं के टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित की गतिविधियां करवाई गई है। साथ ही इसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटरा में अनुदेशक उपेंद्र मिश्रा में कुछ इसी प्रकार छात्र छात्राओं के इंटरनेट के उपयोग के विषय में बताया गया है। साथ ही जिले के अन्य स्कूलों में छात्र छात्राओं के कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...