कोटद्वार, मई 23 -- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जड़ें एवं पंख थीम पर आधारित चार दिवसीय समर कैम्प शुक्रवार से आरंभ हो गया है। छात्र-छात्राओं ने समर कैंप की पहले दिन की गतिविधियों के अंतर्गत योग साधना, क्राफ्ट, मां की सीख पर संवाद और मेरे सपनों की उड़ान विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैंप का आरंभ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी सी पी शर्मा, आधारशिला रक्त समूह के संचालक दलजीत सिंह, प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत एवं स्थानीय पार्षद सौरभ नौडियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जड़ें और पंख थीम पर आधारित समर कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि बताया कि कभी परिवार कभी वह वट वृक्ष हुआ करता था जो गीता, रामायण व वेद पुराण जैसे धर्म ग्रंथों के ज्ञान व दादा दादी की सीख से सि...