नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परिषदीय और माध्यमिक के विद्यालयों में मंगलवार को समर कैंप के अंतिम दिन कई मनोरंजक गतिविधि कराई जाएंगी। इस दौरान छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन होगा। विभाग की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 10 जून को समर कैंप के अंतिम दिन अभिभावकों और समुदाय के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन कराएं। समर कैंप अभिभावकों को बुलाकर उन्हें छात्रों को क्या-क्या सिखाया गया, यह बताया जाएगा। 16 जून से स्कूल खुलने की सूचना दी जाएगी। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि समर कैंप के दौरान छात्रों को योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां और रचनात्मक कार्यों से जोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...