रायबरेली, जून 3 -- रायबरेली। सतांव क्षेत्र के नकफुलहा स्थित कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप में मंगलवार को कई गतिविधियां हुई। इस दौरान योगाभ्यास के बाद कला अनुदेशक रूपा ने बच्चों को टाई व डाई बनाना सिखाया। इसमें बच्चों को एप्रन की कटिंग एवं उसको बनाना भी सिखाया। कार्यक्रम में अमिता, संध्या, सरिता, नव्या, खुशी, सौम्या आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...