मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। शादी समारोह में गए परिवार के समर कॉलोनी स्थित घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों की नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। समर कालोनी गली नंबर एक डी ब्लाक निवासी मौलाना सलाउद्दीन ने बताया 21 फरवरी को उनके साले की शादी थी। वह परिवार के साथ शादी में गए थे। 22 फरवरी को वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे सोने चांदी के जेवर, नकदी गायब थी। उन्होंने दस लाख से ज्यादा का नुकसान बताया। पुलिस को चोरों की फुटेज मिली है। इसके आधार पर पुलिस चोरों को तलाश रही है। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...