गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के 141 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न संस्थानों में समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है। छह से 8 हफ्ते तक चलने वाले इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार के बाद इनका चयन हुआ है। टेन्हार्ड, गैलेंट इस्पात, आईजीएल, ओपन विंग्स फाउंडेशन, मारुति सुजुकी, सेवा सत्कार फाउंडेशन, फिट कोर, इंडियन रेलवे कोऑपरेटिव बैंक जैसे संस्थानों में चयन हुआ है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन, प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...