मुरादाबाद, अगस्त 6 -- बिलारी के नरौली उदयपुर निवासी रोहित पुत्र ज्ञान सिंह सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल लाते समय कांठ रोड पर किले के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था। श्री भगवती गौ पुनर्वास आश्रम के संस्थापक दीपक वार्ष्णेय ने कांवड़िये को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया था। रोहित के पिता ज्ञान सिंह ने बताया दो दिन टीएमयू में उपचार के बाद रोहित तो डा. मंजेश रोठी के यहां भर्ती कराया। जहां पंद्रह दिन उपचार के बाद गुरुवार को ठीक होकर अपने घर गया। इलाज का पूरा खर्च भी दीपक वाषर्णेय ने ही उठाया। खर्च लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है। दीपक वार्ष्णेय ने भी घटना की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...