गाजीपुर, मई 14 -- सादात। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में संत निरंकारी सत्संग भवन बहरियाबाद पर समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। वाराणसी से आए संत डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना 'पुष्प' ने निरंकारी बाबा को एक मसीहा बताते हुए कहा कि वास्तव में वे सतगुरु के रूप में एक साक्षात ब्रह्म के अवतार थे। वक्ताओं ने अपने हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह को गीतों एवं विचारों के माध्यम से याद किया। प्रमुख रूप से जयराम सिंह, श्याम प्यारी सिंह, डा. के. के. सिंह, शिवप्रसाद सिंह, रोहित अस्थाना, प्रेम सहाय, निर्मला प्रजापति, कुसुम सिंह, छाया सिंह, कालिका प्रसाद, दयाशंकर, कल्पनाथ, दुर्गा प्रसाद यादव, संजीव बरनवाल, अनीता, बिंदु, ममता आदि उपस्थित रहे। संचालन ब्रांच प्रमुख अमित सहाय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...