अलीगढ़, मई 25 -- फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में समर्थ से सामर्थ्य अभियान के अंतर्गत एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए एक दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस वर्कशॉप का आयोजन आईटीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सभी एफिलिएटेड संस्थानों को डिजिटल पोर्टल समर्थ के प्रभावी उपयोग हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. एन.बी. सिंह कुलपति, आरएमपीयू, वी.के. सिंह रजिस्ट्रार, प्रो. एसके रावत नोडल अधिकारी समर्थ, दिनकल अग्रवाल सचिव आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सुशील शर्मा नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। वक्ताओं ने "समर्थ" पोर्टल की विशेषताओं, प्रशासनिक लाभों और उच्च शिक्षा में इसके प्रभाव पर विस्तार से प्रका...