प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में पहली बार परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। समर्थ पोर्टल के जरिए परीक्षाओं के आंकड़े भी सुरक्षित रहेंगे। इस पोर्टल पर ई-फाइलिंग से लेकर शिक्षकों के प्रमोशन तक के सभी काम हो रहे हैं। इस पर 44 मॉड्यूल होंगे। इसमें एचआर, नालेज मैनेजमेंट सिस्टम, अवकाश प्रबंधन, नियुक्तियां, वेतन, कूरियर एडवांस स्कीम, ट्रेनिंग-प्लेसमेंट के साथ विद्यार्थी, प्रवेश, परीक्षाएं, दीक्षांत समारोह, एल्युमिनी पोर्टल, डिजिटल प्रमाणपत्र शामिल हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में परास्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए काउंसिलिंग समर्थ पोर्टल के जरिए होगी। तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही रिजल्ट जारी कर प्रवेश प्रक्...