रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल पुनः शुरू करने की मांग की है। बुधवार को एबीवीपी के जिला संयोजक कमल चंद्र जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि समर्थ पोर्टल बंद होने से नए छात्रों को प्रवेश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने पोर्टल पुनः शुरू करने की मांग की। साथ ही छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आ रही तकनीकी त्रुटियों को भी तत्काल सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किशन, सागर, रोहित बोरा, सुमित आदि छात्र मौजूद रहे।

हिंदी ह...