गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद। स्पार्टा बैडमिंटन एकेडमी में चल रहे 11वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हुआ। निर्णायक दिन कई वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए,जिसमें अंडर-13 वर्ग में लड़कों में समर्थ और लड़कियों में कीरत ने पहला स्थान हासिल किया। स्पार्टा बैडमिंटन एकेडमी में एक से 11 दिसंबर तक जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया। गुरुवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 13, अंडर 65 प्लस,70 प्लस आयु वर्ग के मुकाबले खेले गए। अंडर-13 में लड़कों के सिंगल्स में समर्थ ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 वर्ग में कीरत ने बाजी मारी। अंडर 13 डबल्स में लड़कों में उद्यान और प्रत्यांजय विजेता बने। वहीं मिक्स डबल्स में कीरत और समर्थ ने पहला स्थान हासिल किया। 65 प्लस में मदनलाल, 70 प्लस में अनिल कुमार जैन प्...