रांची, अगस्त 25 -- तमाड़, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में सोमवार को समरेश प्रसाद भंडारी ने नए सीओ का प्रभार ग्रहण किया। पूर्व सीओ हंस हेम्ब्रम ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। भंडारी ने कहा कि अंचल क्षेत्र में चल रही योजनाओं की निगरानी, पंजी-2 सुधार कार्य तथा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी ने गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर नए सीओ का स्वागत किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख अजय सिंह मुडा, बीडीओ सावित्री कुमारी, अंचल निरीक्षक बचुवा उरांव, नाजिर डेविड कुमार, कर्मचारी संदीप उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...