प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- कमला नेहरू इलेक्ट्रॉनिक होम्योपैथिक इंस्टीट्यूट रामबाग परिसर में स्थित भगवान परशुराम सेवा संस्थान के तहत संचालित संगठन सामाजिक चेतनामंच के कार्यालय में बुधवार को सृजन संगोष्ठी और प्रेसवार्ता हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि समरस समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव है। समाज की समरसता से ही देश विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान के मुख्य संरक्षक पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश पर मुहिम को साकार करने के लिए संगठन से जुड़े 36 समाज से दो-दो हजार पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। नियुक्त पदाधिकारी प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में हैं, जिनसे शपथ पत्र भरवाने का कार्य 31 दिसंबर, 2026 तक पूरा किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह कासगंज, एटा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अत...