नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में मंगलवार को अंडर-11 फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले हुए। बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने जीत के लिए मेहनत की। समरविल और कैंब्रिज स्कूल की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं। बालक वर्ग में समरविल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर कैंब्रिज स्कूल की को सात-शून्य और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को आठ-शून्य से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, बालिका वर्ग में कैंब्रिज स्कूल नोएडा की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कैंब्रिज इंदिपुरम को चार-एक और डीपीएस मथुरा को दो-शून्य से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...