प्रयागराज, नवम्बर 25 -- जीपीएफ का भुगतान समय से होना चाहिए। वरिष्ठ उप महालेखाकार अभिषेक कुमार ने मंगलवार को आयोजित सामान्य भविष्य निधि कार्यशाला-अदालत में समस्त जीपीएफ प्रकरणों को समय से प्रेषित करने तथा ऑनलाइन प्रेषित प्राधिकार पत्रों पर भुगतान समयावधि के अंतर्गत करने को अवगत कराने का आह्वान किया। कलक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ उप महालेखाकार ने कहा कि सामान्य भविष्य निधि से संबंधित सभी भुगतान ऑनलाइन हो गया है जिसका आहरण वितरण अधिकारी जांच कर सकते हैं तथा इसका लाभ सभी अभिदाताओं को सहज रूप से प्राप्त करा सकते हैं। कार्यशाला में कर्मचारियों के जीपीएफ मिसिंग, जीपीएफ भुगतान एवं लंबित मामलों, एनपीएस से जीपीएफ में स्थानांतरण कार्यों से संबंधित लंबित प्रकरण, इससे संबंधित खाता एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर चर...