सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- उस्का बाजार। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से चल रहा है, लेकिन अंतिम समय में सर्वर की धीमी गति और तकनीकी गड़बड़ियों की आशंका लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं, वहीं कई लोग अभी भी यह सोचकर इंतजार में हैं कि बाद में भर देंगे। सभासद सूरज मोदनवाल ने कहा कि अंतिम दिनों में सर्वर धीमा पड़ सकता है, इसलिए फॉर्म तुरंत भरना जरूरी है। सभी लोग समय से फार्म भर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...