रुडकी, अप्रैल 29 -- देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम के समस्त कर्मचारियों का वेतन समय से पूर्व देने की मांग की। महासंघ के नगर महासचिव नरेश गोगलिया ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए कभी भी युद्ध की आपातकालीन स्थिति बन सकती है। ऐसे में कर्मचारियों से समय से पहले वेतन दे दिया जाए। ताकि वह अपने घर में खाने-पीने की व्यवस्था समय अनुसार कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...