रिषिकेष, जुलाई 17 -- क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये। गुरुवार को आयोजित बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री अग्रवाल को बताया कि छिद्दरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य गतिमान है। इसकी लागत 02 करोड़ 49 लाख रुपये है। इसके निर्माण से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली फार्म में प्राइमरी स्कूल का कार्य अंतिम चरण में है, जिसकी लागत लगभग 20 लाख रुपये है, जबकि आईडीपीएल क्षेत्र में तारबाड़ का कार्य निर्माणाधीन है। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित...