हरदोई, नवम्बर 18 -- जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठकहरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यो मे शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग एवं उपजिलाधिकारी सदर को आपस मे समन्वय बनाकर पिहानी चुंग...