आगरा, मई 23 -- एमएलसी विजय शिवहरे ने शुक्रवार को आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे दूसरे कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय, क्षेत्रीय पार्षद श्रीराम धाकड़, समाजसेवी दिनेश पचौरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...