गौरीगंज, जुलाई 9 -- शुकुल बाजार। स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित कृषि विभाग कार्यालय में तैनात अधिकारी-कर्मचारी मनमाने ढंग से ड्यूटी कर रहे हैं। बुधवार को दोपहर तीन बजे ही कार्यालय में ताला लटकता मिला। जबकि कार्यालय का निर्धारित समय शाम 5 बजे तक है। दूरदराज के गांवों से आए किसान इधर-उधर भटकते रहे लेकिन उन्हें कोई कर्मचारी नहीं मिला। विकासखंड की 54 ग्राम सभाओं के किसानों को उन्नत बीज, कीटनाशक और खरपतवार नाशक जैसी जरूरी सुविधाएं इसी कार्यालय से दी जाती हैं। किसानों ने निर्धारित अवधि तक कार्यालय में कर्मचारियों की मौजूदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...