लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवादददाता। समय से पहले जन्मे शिशुओं की सेहत संवारने के लिए केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने खास पहल की है। ऐसे बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए क्वीनमेरी में मेटरनल सिक न्यू बार्न केयर यूनिट बनाई है। इसमें प्रसूता व बीमार शिशु को एक साथ रखने की व्यवस्था है। यह जानकारी क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल ने दी। वह शुक्रवार को ब्राउन हॉल में क्वीन मेरी के 93 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि बहुत से शिशुओं का जन्म समय से पहले हो जाता है। ऐसे बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। बीमारियां उन्हें आसानी से घेर लेती हैं। वजन कम होता है। ऐसे बच्चों को मां के साथ रखने की जरूरत है। शिशु को मां के शरीर से चिपकाकर रखने की सलाह दी जाती है। शारीरिक विकास और वजन आदि ...