हरदोई, अगस्त 14 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न समस्याओं को निकालकर प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न मार्गों पर घूम घूमकर नारेबाजी की। हाकिमों और जनप्रतिनिधियों पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगे। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन करने सैकड़ों किसान पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किसानों ने कहा कि पिछले कई वर्षो से गन्ने का मूल्य सरकार ने नहीं बढ़ाया है। किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है। रेट बढ़ने के कारण किसानों का मुनाफा कम होने व कई किसानों को घाटा होने के कारण उन्होंने गन्ना बोना कम कर दिया है। वर्ष 2025-26 के पेराई सत्र के पहले गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए। किसानों ने कहा कि किसानों को निजी नलकूपों के बिलों के बारे में सरकार ने अभी स्पष्ट निर्देश नहीं दिए हैं। ...