रामपुर, मई 3 -- जनपद में रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद रामपुर में नीट परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें 2664 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने परीक्षा में लगाये गये सभी मजिस्ट्रेटों को समय से अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के लिए आई गाइड लाइन का गहनता से अवलोकन कर लें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षा में जो भी यथावश्यक कार्यवाही समय से जारी करें। साथ ही मजिस्ट्रेटों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में अ...