सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, ऑपरेशन कायाकल्प एवं जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराये जायें। जिलाधिकारी ने डीसी निर्माण को कड़े निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। धीमी प्रगति वाले कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। ‎‎जर्जर भवनों का नियमानुसार प्रक्रिया के अनुसार एक माह में ध्वस्तीकरण कराया जाये। आधार कार्ड न होने से डीबीटी की धनराशि नहीं प्रेषित की जा सकी है, उन बच्चों के तत्काल आधार कार्ड बनवाये जायें। जन्म प्रमाण-पत्र समय से जारी कराये जायें। जिलाधिकारी ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीएम श्री के सभी फेज, ऑपरेशन कायाकल्प, बाउन्ड्रीवाल निर्माण आ...