कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने शनिवार शाम कार्यालय कक्ष में आयुष विभाग के तीनों विधाओं के चिकित्सकों के समीक्षा बैठक किया। बैठक में उन्होंने समय से अस्पताल खोलने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिले में आयुष विभाग आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक तीनों विधाओं के अस्पताल का संचालन हो रहा है। इसमें आयुर्वेद के पांच, यूनानी के चार अस्पताल के समस्त चिकित्सकों एवं आयुर्वेद के सभी चिकित्सकों के साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने पहले दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों व सहयोगी कर्मचारियों की तैनाती के बार में जानकारी किया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अक्षय लाल ने बताया कि आईएमपीसीएल कम्पनी की दवाओं का एक वर्ष से टोटा च...