कन्नौज, अप्रैल 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी 105 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शिकायतें सुन रहे एडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण किया जाए। अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 73 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से सुनवाई करते हुए छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की 17 शिकायतों में दो शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। समाधान दिवस में विकास विभाग की 8, पूर्ति विभाग व चकबंदी विभाग की 2-2, शिक्षा विभाग, एलडीएम, क्...