सिद्धार्थ, जून 25 -- सिद्धार्थनगर। एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने डुमरियागंज क्षेत्र के भोजपुर-शाहपुर बांध पर बामदेई गांव के पास पहुंच कर मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। एडीएम ने बताया कि बांध के कटान स्थल पर कटाव निरोधी कार्य के तहत बोल्डर के माध्यम से लॉन्चिंग एप्रन एवं कटर का कार्य पूर्ण है। स्लोप पर पिचिंग का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण है। उन्होंने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं कार्यस्थल के संपर्क मार्ग को ठीक कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...