फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- मोहम्मदाबाद । विकासखंड कार्यालय के सभागार में एसआईआर के कार्य को पूर्ण करने हेतु बूथ संख्या 1 से लेकर 137 तक के बूथ लेवल अधिकारियों एवं एसआईआर की मैपिंग ,फीडिंग आदि कार्यों में लगाए गए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सभागार में बुलाकर बैठक ली गई l अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बैठक में एसआईआर के काम में लगे बूथ लेवल अधिकारियों एवं शिक्षकों से संवाद कर कार्य पूर्ण करने की रणनीति बनाई l पूर्व में जिन मतदाताओं के एसआईआर फार्म मैप नहीं हो सके उन फॉर्म को रिमेपिंग कराया गया l उप जिलाधिकारी ने री मैपिंग में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की l एसआईआर के फॉर्म रीमेपिंग हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भारती शाक्य को एक से लेकर 68 बूथ तथा सी ओ चकबंदी उमाशंकर को बूथ संख्या 69 से लेकर 137 तक के बूथ की मैपि...